संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। विश्व हिंदू परिषद पौड़ी के विभाग मंत्री दीपक गौड़ को कोटद्वार सहित पौड़ी जिला अध्यास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिससे परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
जिला अध्यास दीपक गौड़ ने बताया कि 20 फरवरी से विश्व हिंदू परिषद की प्रांत बैठक कुमाऊं भवाली में शुरू हुई जो की तीन दिन तक चली और इस तीन दिवसीय बैठक में केंद्रीय गौ रक्षा मंत्री श्रीमान दिनेश जी,केंद्रीय मंत्री श्रीमान वीरेंद्र जी, प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान अजय जी,प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमान चिंतामणि सेमवाल जी, के मार्गदर्शन में यह बैठक 23 तारीख को नवीन दायित्वों की घोषणा सत्र के साथ विधिवत आचार्य पद्धति के साथ समाप्त हुई कोटद्वार जिले में भी विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कुछ नबीन दायित्व की घोषणा की गई है जिसमें उनको विभाग मंत्री के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद कोटद्वार पौड़ी का नवीन दायित्व दिया गया है। इसके अलावा जितेंद्र बेबनी जी को जिला उपाध्यक्ष श्रीमान सुनील अग्रवाल जी को जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद श्रीमती मीना अग्रवाल जी को जिला उपाध्यक्ष श्रीमान कुलदीप रावत जी को जिला सह मंत्री श्रीमान गौरव कश्यप जी को जिला संयोजक बजरंग दल श्रीमान हर्ष भाटिया जी को जिला सह संयोजक बजरंग दल श्रीमती मीना अधिकारी जी को जिला संयोजक मातृशक्ति श्रीमान सचिन नेगी को जिला गौ सेवा प्रमुख का दायित्व दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद की प्रांत बैठक में कोटद्वार से श्रीमान दीपक गौड़ जी ने प्रतिभाग़ किया।