यमकेश्वर की महिलाओं ने सीखे आत्मनिर्भर बनने के गुर

महिलाओं को दी डिजिटल एजुकेशन, डिजिटल अवेयरनेस व उसके लाभ की जानकारी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार ।  पर्वतीय महिला चेतना सेवा समिति कोटद्वार और उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता  सरोजिनी कैन्तुरा जी ने किया तथा मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ योगेश कुमार शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी, विशिष्ट अतिथि  रुचि कैन्तुरा ब्लाक प्रमुख दुग्गडा रही। कार्यक्रम के संयोजक डॉ उमेश त्यागी ने मंच का संचालन किया।

महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में “Empowering women in Uttarakhands hilly regions through applied science, engineering, and technology” विषय पर आयोजित  कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता “मनरेगा लोकपाल देहरादून”  रेखा पुण्डीर ने डिजिटल एजुकेशन, डिजिटल अवेयरनेस व उसके लाभ, ख़तरे, बचाव पर व्याख्यान दिया। श विमला जी “हेल्थ डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर” (नेशनल हेल्थ मिशन) ने अपने व्याख्यान में स्वच्छता को लेकर व्याख्यान दिया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेश कुमार शर्मा जी ने साइंस व टेक्नोलॉजी का प्रयोग अपनी खेती में किस प्रकार किया जाएं , साइंस प्रौद्योगिकी के माध्यम से खेती को जंगली जानवरों से बचाव पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला संयोजक डॉ उमेश त्यागी ने पर्वतीय क्षेत्र में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियां से किस प्रकार निपटा जाए व डिजिटल साक्षरता को उन्नति के रूप में किस प्रकार प्रयोग में लाएं पर व्याख्यान दिया। विशिष्ट अतिथि रूचि कैन्तुरा ने कार्यशाला में आये प्रतिभागियों को जागरूक रहना उनके विकास के साथ साथ पहाड़ के विकास के लिए जरूरी है डिजिटल साक्षरता हमारे भविष्य निर्माण का कार्य करेंगी, समूह के माध्यम से गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पर्वतीय महिला चेतना सेवा समिति निरन्तर प्रयासरत हैं साथ ही पर्वतीय क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में भी संस्थाओं के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती सरोजिनी कैन्तुरा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में ग्रामीण महिलाओं को समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का आव्हान किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं के अलावा कोलसी,कस्याली, नालीखाल,थनूर बोरगांव,काण्डी , बिथ्याणी व अन्य गांवों से आयी 300 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के डॉ गिरिराज सिंह , डॉ विनय पाण्डेय, डॉ राम सिंह सामन्त , डॉ सुनील देवराडी, डॉ नीरज नौटियाल, श्रीमती पूजा रानी, प्राशासनिक अधिकारी महेन्द्र सिंह बिष्ट, मानेन्द्र बिष्ट,  अखिलेश नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!