धुमाकोट पुलिस ने शिक्षकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। नैनीडांडा ब्लॉक के एक विद्यालय के दो कलयुगी शिक्षकों पर 11वीं की छात्राओं से छेड़खानी का आरोप लगा है। अभिभावक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।
धुमाकोट थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता ने मामले में थाना धुमाकोट में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि गत 31 दिसंबर, 2024 को एक पीटीए शिक्षक एवं भौतिक विज्ञान प्रवक्ता ने 8वें पीरियड में प्रयोगशाला में छेड़खानी व अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया। जब छात्रा कक्षा से भागी तो शिक्षक ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। पकड़ने में असफल रहने पर शिक्षक ने उसे फेल करने की धमकी दी।
अभिभावक ने कहा कि दोनों अध्यापक उनकी बेटी पर बुरी नजर रखते हैं व गलत इशारे भी करते हैं, जिससे उनकी बेटी उदास रहने लगी और विद्यालय जाने से भी डर रही है। कहा कि परिवार द्वारा लगातार दबाव डालने पर उनकी बेटी ने विगत 22 जनवरी को उन्हें व परिवार वालों को घटना के बारे में जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।