राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने पर कांग्रेसियों में उबाल

सिद्धबली न्यूज डेस्क

भाजपा के खिलाफ नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार । प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कोटद्वार कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत की अगुआई में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा सरकार के दबाव में झूठे मामले में FIR दर्ज किए जाने का आरोप लगाया। इसके विरोध में जिला कांग्रेस कार्यालय के सम्मुख मालवीय उद्यान में प्रदर्शन कर आक्रोष ब्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत ने कहा संसद भवन के बाहर स्वयं में अभद्रता एवं धक्का – मुक्की की और चोटिल हुए , घटना के सारे बीडीओ रिकॉर्डिंग एवं सीसीटीवी फुटेज से उपलब्ध हैं। लेकिन भाजपा सरकार अडानी मुद्दे, डा अम्बेडकर के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमान जनक टिप्पणी किए जाने और अन्य ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए दुष्प्रचार कर FIR दर्ज की गई है, कांग्रेस पार्टी अंतिम समय तक भाजपा के झूठ से मुकाबला करेगी।
इस अवसर पर हयात सिंह मेहरा, विनोद रावत, नरेंद्र नेगी, चंद्रमोहन सिंह रावत, संदीप रावत, प्रदीप नेगी, मनोज बिष्ट, पूर्व पार्षद विपिन डोबरियाल, सूरज प्रसाद कांति, हरीश नेगी, शिवम भूषण शाह, महावीर सिंह नेगी, संदीप रावत, यस.पी खान, राजा आर्य, कृपाल सिंह नेगी, विनोद नेगीजावेद, विजय नेगी, अमित चौहान, शुभम सिंह नेगी, नागेंद्र बिष्ट आदि सम्मलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!