एसएसपी को अवैध नशीली दवाईयो एवं सिरप बनाए जाने की मिली थी गोपनीय सूचना
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर दून पुलिस लगातार नशा तस्करी में लिप्त तस्करों कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को दून पुलिस ने एक ऐसी फैक्ट्री में छापा मारा जिसे लाइसेंस तो फ़ूड का मिला था लेकिन वहां पर नशे की दवाइयां तैयार कर लोगों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। एसएसपी देहरादून अजय सिंह को सहसपुर क्षेत्र में स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे अवैध नशीली दवाईयो एवं सिरप बनाए जाने की गोपनीय सूचना मिली। एसएसपी ने थाना सहसपुर पुलिस व एएनटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने औषधि/एफडीए विजिलेन्स को साथ मे लेकर वीरवार रात को को लांघा रोड स्थित काया साईकिल गोदाम के पास ग्रीन हर्बल नाम की फैक्ट्री की बिल्डिंग में छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध रुप से तैयार की जा रही नशीली दवाइयां तथा सिरप बरामद की गई। मौके से पुलिस टीम ने फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार सहित दो अन्य आरोपियों शिवकुमार तथा रहमान को गिरफ्तार किय। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह 02 अन्य आरोपियों ऋषभ जैन व कन्हैया लाल के साथ नशीली दवाइयों का निर्माण करते हैं। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।