ONGC चौक हादसा : कंटेनर चालक गिरफ्तार, घटना के बारे में खोले राज !!

11 नवंबर की रात को देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुए हुआ था हादसा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। 11 नवंबर की रात को देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे के बाद फरार चल रहे कंटेनर चालक को दून पुलिस ने 11 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में कंटेनर चालक ने बताया कि घटना की रात जब इनोवा कार पिछले हिस्से से टकराई तो कुछ युवकों के शव सड़क पर पड़े नजर आए। घटना को देख वह बुरी तरह से घबरा गया और वहां भीड़ जुटती देख उसने कंटेनर से नंबर प्लेट उखाड़ी और फरार हो गया। दुर्घटना के बाद पकड़े जाने के डर से उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया व अपने घर न जाकर किसी अज्ञात स्थान पर छिप गया।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि ओएनजीसी चौक पर इनोवा कंटेनर के पीछे टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन युवक व तीन युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कंटेनर का चालक नंबर प्लेट उखाड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर नंबर एचआर 55 जे-4348 अशोका लिलेंड के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह वीआरसी लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड पटेलनगर गुडगांव, हरियाणा के नाम पर रजिस्टर्ड है। कंपनी ने वाहन को वर्ष 2015 में नरेश गौतम निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को बेच दिया था जबकि नरेश गौतम ने वाहन को आगे हारिजेंडल डायरेक्शन ड्रिलिंग मशीन के साथ अभिषेक चौधरी निवासी मुहाना, मेरठ को किराए पर दिया था।

अभिषेक चौधरी वाहन को अक्टूबर 2024 में मेरठ से देहरादून लाया था। काम न मिलने के कारण वह ट्रांसपोर्ट नगर में ही खड़ा रखता था और कभी-कभी मशीन पहुंचाने का काम मिलने पर मशीन को आसपास की जगह पहुंचाता था। घटना की रात कंटेनर मशीन को कौलागढ़ में चल रहे ड्रिलिंग के कार्य के लिए कौलागढ़ लेकर जा रहा था, जिसे रामकुमार उर्फ रामू निवासी ग्राम इस्माइलपुर, पोस्ट बिहारीगढ सहारनपुर, उत्तर प्रदेश चला रहा था। घटना की रात रामकुमार अपने कंटेनर को किशननगर की ओर से कौलागढ़ की ओर ले जा रहा था। ओएनजीसी चौक पर कंटेनर को सीधे कौलागढ़ रोड की ओर ले जाने के दौरान चौक से पूरा कंटेनर लगभग निकल ही गया था तभी अचानक बल्लूपुर की ओर से आ रही इनोवा कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!