युवकों को नशे के अंधेरे में डालने वाले नशा तस्कर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दबोचा

4.45 ग्राम अवैध स्मैक 54,000 रुपए और 3  मोबाइल के साथ कौड़ियां कैंप जाने वाले कच्चे रास्ते के पास, से दबोचा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  पुलिस ने कोटद्वार के युवाओं को नशे के अंधेरे में धकेलने वाले शातिर नशा तस्कर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से  4.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी  लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने पर कारवाई की जा रही है।

जिसके तहत टीम द्वारा कोटद्वार में रात को चेकिंग के दौरान नशा तस्कर वसीम  निवासी-दाल मिल गली, कौड़ियां, कोटद्वार को 4.45 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए हुए 54,000 रुपए तथा 3  मोबाइल के साथ कौड़ियां कैंप जाने वाले कच्चे रास्ते के पास गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम  में उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह,  अपर उपनिरीक्षक  विनोद चपराना,  मुख्य आरक्षी  कयूम खान और आरक्षी देवराज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!