– विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने एक ही दिन में किया सभी का भूमिपूजन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा कोटद्वार में लगभग 09 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़को, संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया।
क्षेत्र वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।क्षेत्र वासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को संपर्क मार्गों की जीर्ण सीर्ण स्थिति और विभिन्न संपर्क मार्गों की आवश्यकता से अवगत कराया गया था जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों सड़कों के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में सड़कों को प्राथमिकता देते हुए आज विभिन्न सड़कों और संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया।
इन सड़कों का होगा निर्माण
जिसमें ईईराज्य निंबुचोड़ सुखारों पुल से सत्तीचौड तक (खदरी रोड), वार्ड नं0 2,3,25.27,31, 32 में विभिन्न संपर्क मागों का इण्टर लॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य, वार्ड नं 8, 19, 24, 28 एवं 30 में विभिन्न सम्पर्क मार्ग, वार्ड नं0 8, 9, 11, 19. 20 एवम् 30 विभिन्न सम्पर्क मार्ग, वार्ड नं0 40 एवं मनदेवपुर में विभिन्न सम्पर्क मार्ग, लगोदाम (हनुमान मंदिर से गाड़ीघाट पुल तक) एवं पुल से सनेह सम्पर्क मार्ग का निर्माण होना है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज पंथरी, पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता डीपी सिंह,पार्षद मनीष भट्ट, नीरू बाला खंतवाल,रामेश्वरी देवी पंकज भाटिया,सुमन कोटनाला,हरी सिंह पुंडीर,मीना बैंजवल,अनिता गौड़,उमेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।