स्वर्गीय कुणाल रावत को समर्पित दो दिवसीय अंतर विद्यालय बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटाढाक में स्वर्गीय कुणाल रावत जी को समर्पित दो दिवसीय अंतर विद्यालय बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया, पहला सेमी फाइनल बाल भारती व आरसीडी के बीच खेला गया जिसे आरसीडी ने 17-21 18-21 से अपने नाम किया।वही दूसरा सेमीफाइनल डैफोडिल पब्लिक स्कूल व एबीएन के बीच खेला गया जिसे एबीएन ने जीता और फाइनल में अपना स्थान बनाया। फाइनल मैच एबीएन आईसीडी के बीच खेला गया जिसे एबीएन ने 25-22 25-24- से प्रतियोगिता अपने नाम की।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति सेकंड इन कमांड सीआरपीएफ सतीश चंद्र भारद्वाज द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया । साथ ही उपविजेता टीम को विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि सतीश चंद्र भारद्वाज जी द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास के लिए इस तरीके की प्रतियोगिताओं पर जोर देने की बात की गई। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट शौर्य बलूनी एबीएन स्कूल बने। इस दौरान आए सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका में सतीश मौर्य, सत्येंद्र , चिराग कुकरेती भास्कर,दीपक बिष्ट ,विनोद रावत ,सुशील कुमार आदि थे कामेन्ट्रेटर की भूमिका में धीरेंद्र कंडारी व कॉमेंटेटर पूरण आर्य एवं सुरदीप गुसांई थे इस दौरान बाल भारती विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।