परिजनों में कोहराम, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बलभद्रपुर में एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। युवक का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलभद्रपुर निवासी विकास (25) पुत्र श्याम सिंह ने अपने घर पर ही पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे पंखे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसके प्राण उड़ चुके थे। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।