नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नवयुग की साक्षी का चयन

विद्यालय में खुशी का माहौल, 9 अक्टूबर को बाजपुर में करेगी प्रतिभाग

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। सीबीएसई ताईक्‍वांडो चैंपियनशिप के लिए नवयुग पब्लिक स्‍कूल की खिलाड़ी साक्षी का चयन हुआ है। छात्रा का नेशलन प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है।

स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने बताया कि नोर्थ जोन.1 ताईनक्वाडडो गर्ल्स चैम्पियनषिप सितम्बर 2024 हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल , हस्तिनापुर ,मेरठ में आयोजित हुई थी। जिसमें स्‍कूल से बालिका वर्ग में अण्डर – 14, 29 किलोग्राम भारवर्ग में कनिका नेगी के कास्य पदक जीता और सीनियर बालिका वर्ग में अण्डर – 19, 46 किग्रा भारवर्ग में साक्षी ने स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए क्वाइफाई किया है। बताया कि साक्षी दिनांक 9 से 13 अक्टूबर वाली बाजपुर जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) में सीबीएएसई नेषनल ताइक्वांडो चैम्पियनषिप में साक्षी पुत्री श्री दलीप चन्द्र सिंह बारहवीं कक्षा की छात्रा सीनियर बालिका वर्ग अण्डर – 19 भारवर्ग 46 किग्रा में विद्यालय नवयुग पब्लिक स्कूल की ओर से प्रतिभाग करेंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!