– 2006 से हरिद्वार पुलिस कर रही थी तलाश
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हरिद्वार। वर्ष 2006 में यात्रियों को कार में बैठाकर लूटपाट करने और घायल कर सड़क पर फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने 17 साल बाद मेरठ में दबोच लिया।
एसएसपी के निर्देश पर वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2006 में आरोपी उमेश व उसके दो अन्य साथियों ने ज्वालापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी कार में बैठाकर, उसके साथ मारपीट, लहुलुहान व लूटकर सड़क में फेंक दिया और फरार हो गया था।
वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आरोपी उमेश के बारे में खोजबीन की। काफी प्रयास के बाद पता चला कि आरोपी मेरठ में नाम बदलकर रहता आ रहा है। जिस पर एक टीम ने अशोकपुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ, उत्तर प्रदेश में दबिश देकर आरोपी उमेश पाल उर्फ उमेश को गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।