MKVN एजुकेशनल गु्रप में हुआ अचीवर्स क्लब अवार्ड का आयोजन शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप द्वारा अचीवर्स क्लब अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने वाले विद्यालय के शिक्षकों को एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षिका निदेशिका सिन्धु कोठारी, कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, संजय कुुमार जोशी तथा कविता रावत द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं को 12 विभिन्न कैटेगरियों, यू आर एसेंशियल अवार्ड ,फ्यूचर इज ब्राइट अवार्ड, फॉरएवर विद अस, द पर्पल कल्ब अवार्ड, की कंट्रीब्यूटर अवार्ड, सूपर स्कवॉड अवार्ड, शैक्षणिक उत्कृष्टता सम्मान अवार्ड, आल्वेस् ऑन टाइम अवार्ड, द ब्रिलियन्ट बेगिन्नेर अवार्ड, ह्युमैनिटेरियन अवार्ड, की कंट्रीब्यूटर अवार्ड जैसे विभिन्न टाइटल से सम्मानित किया गया। अचीवर्स क्लब अवार्ड सेरेमनी में विद्यालय के शिक्षक श्री संजय कुमार जोशी जी को एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य के रूप में नियुक्त किया गया।
‘‘द आयरन पिल्लर‘‘ अवार्ड से आरिफा प्रवीन एवं प्रिया कुकरेती को सम्मानित किया गया। ममता नेगी को ‘‘द पर्पल कल्ब अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। ‘‘फॉरएवर विद अस’’ अवार्ड किरन गुसाँई को दिया गया। ‘‘फ्यूचर इज ब्राइट‘‘ अवार्ड से संजय कुमार जोशी को सम्मानित किया गया। ‘‘की कंट्रीब्यूटर’’ अवार्ड से प्रदीप सिंह नेगी तथा अमृता रावत को सम्मानित किया गया। ‘द ब्रिलियन्ट बेगिन्नेर’ अवार्ड से आकांक्षा अधिकारी तथा अंजली तिवारी को सम्मानित किया गया। वहीं ‘‘ह्युमैनिटेरियन’’ अवार्ड से कविता रावत एवं शुलभा को सम्मानित किया गया। राहुल कुमार एवं संगीता को ‘‘यू आर एसेंशियल अवार्ड’’ ‘‘सुपर स्कवॉड अवार्ड’’ के रूप में आरती कण्डवाल, सुषमा नेगी, प्रदीप सिंह बिष्ट, दिनेश चन्द्र बलूनी, कविता रावत, रेखा नेगी ममता नेगी, संगीता, मीनाक्षी बड़थ्वाल, नीता घिल्डियाल, अशोक जखमोला, नितिश कुमार, पुष्कर कुमार, पुष्पा केष्टवाल, संजय केष्टवाल, गीता लखेड़ा, ऋतु शर्मा, अंजु रावत, प्रेमलता देवी, ममता देवी, ज्योति, अनिता नेगी, प्रिता रावत, रामकिशन सेमवाल गुडडी देवी तथा रेखा जी को चुना गया। ‘‘आल्वेस् ऑन टाइम’’ अवार्ड, से विपिन जदली, दिनेश चन्द्र बलूनी, संजय केष्टवाल के साथ कुल 26 कर्मचारियों को सम्मानित कर सभी कर्मचारियांे को प्रशस्ति पत्र, सम्मान राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। कार्यक्रम में विभिन्न टीम बिल्डिंग गेम्स, क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के प्रति समर्पण तथा सच्ची निष्ठा के लिए प्रोत्साहित किया गया, साथ ही विद्यालय के सभी सम्मानित हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई भी दी। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सभी ने सामुहिक भोजन किया। कार्यक्रम का संचालन पूजा द्विवेदी व ज्योति कुलाश्री ने किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, संजय जोशी, कविता रावत, रेखा नेगी, नितिश कुमार, पुष्कर कुमार, राजेन्द्र कुमार, अतुल बडोला, अशोक जखमोला, श्रीमती पुष्पा केष्टवाल, मंजू असवाल, ममता नेगी, पुष्पा आर्या, सरिता देवी, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।