नव नियुक्त अध्यक्ष लॉयन राजेश बत्रा ने ली समाज सेवा की शफत

लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के समारोह में हिंदी के पत्रकार और शिक्षक हुए सम्मनित

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी द्वारा अधिष्ठापन समारोह “पर्वेशनम” और हिंदी दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हिंदी के शिक्षक और पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
शनिवार देर शाम देवी रोड़ रोड स्थित मिक्स होटल के सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुई।  जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर लॉयन ए. के मित्तल, उदघाटन अधिकारी लॉयन पंकज बिजलवान (मल्टीपल चेयर पर्सन) अधिष्ठिापन समारोहक लायन विनय सिसोदिया, प्रेरण अधिकारी लायन आदित्य गुप्ता जी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष लायन रोहित बत्ता के सम्बोधन द्वारा सभा की शुरुआत की गई।

सचिव लायन प्रशांत रस्तोगी ने अपने सम्बोधन में क्लब स्थापना के बाद से क्लब के अब तक के कार्यकाल में अहम उपलब्धियों की जानकारी दी। बताया कि लायंस क्लब समाज सेवा, नेत्रदान महादान अभियाशन, निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, निर्धन, मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए प्रोत्साहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में कल्याणकारी व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहा है।
ला.आदित्य गुप्ता  द्वारा नवीन सदस्यों का विधिवत् तरीके से अधिष्ठापन कराया गया और शपथ दिलाई गई।लायन विनय सिसोदिया द्वारा नवीन अध्यक्ष ला राजेश बत्रा और उनकी टीम का अधिष्ठापन विधिवत् तरीके से कराया गया

नवनियुक्त अध्यक्ष लायन राजेश बत्रा ने भी क्लब के इतिहास और गतिविधियों के बारे में बताया,एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के विषय में अवगत कराया।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर स्कूल मोटाढाक की प्रधानाचार्या  नीलम नेगी, प्रवक्ता अरुण नैथानी एवं आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के प्रवक्ता मुकेश रावत को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।
कोटद्वार क्षेत्र के हिंदी पत्रकारिता करने वाले सिद्धबली न्यूज के मुख्य संपादक नरेश थपलियाल, कोटद्वार न्यूज के संपादक अवनीश अग्निहोत्री, न्यूज 18 के संवाददाता अनुपम भारद्वाज, अमर उजाला के संवाददाता अशोक केस्टवाल, दैनिक जयंत के संवाददाता पंकज पासबोला, प्रवीण थापा,  सुदर्शन नेगी, मनोज नौडियाल,  राकेश पंत को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डाक्टर ॠचा जैन, रुचि विज और क्लब के जनसंपर्क अधिकारी हुकम सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। अधिष्ठिापन समारोह के चेयरमैन लायन अरविंद बंसल व लायन अमित जैन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!