कोहरे ने रोकी  ट्रेनों की राह, कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

– रेल रद्द होने से लोगों की बढ़ी मुश्किल

सिद्दबली न्यूज डेस्क

दिल्ली। सर्दी के सितम के बीच मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोहरे ने कई रेलों का रास्ता रोक दिया है। कोहरे के कारण कई ट्रेन कैंसिल हो गई है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना। पड रहा है।

यूपी के कई शहरों से दूसरी राज्यों की ओर चलने वाली ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं तो घने कोहरे की वजह से ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ रहा है। ट्रेनों के रूट डायवर्ट और कैंसिल करने की वजह से रेल यात्रियों की मुश्किलें भी दोगुनी हो गईं हैं।

देश में सबसे ज्यादा लोग ट्रेनों से यात्रा करते हैं। लखनऊ, मुरादाबाद, लक्सर रूट की काफी ट्रेनें कोहरे के कारण तीन माह तक निरस्त हैं। रूट बदलने से यात्रियों को परेशानी तो होगी लेकिन सुरक्षा कारणों से यह जरूरी है।

मुरादाबाद, लक्सर, हरिद्वार रूट की 14 ट्रेनें कोहरे के कारण एक दिसंबर से 2 मार्च तक के लिए निरस्त हैं। इसके बाद आठ ट्रेनें बाराबंकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रद्द की गई। अब रेलवे ने इस रूट की 16 अन्य ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।

13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश (दून एक्सप्रेस) 13151 कोलकाता-जम्मूतवी (जम्मूतवी एक्सप्रेस), 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट (गंगा सतलुज एक्सप्रेस), 14 जनवरी तक मां वेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़, वाराणसी से होकर आएगी। उधर से 14 जनवरी तक 13010, 13152 और 13308 वाराणसी, प्रतापगढ़, मां वेल्हा देवी धाम होकर लौटेगी।

13019 हावड़ा-काठगोदाम (बाघ एक्सप्रेस) 14 जनवरी तक बुढ़वल सिटी, शाहजहांपुर होकर आएगी। 13020 भी 14 जनवरी तक शाहजहांपुर, बुढ़वल सिटी होकर वापस जाएगी। 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ (अवध आसाम एक्सप्रेस) 15 जनवरी तक बुढ़वल सिटी, सीतापुर, रोजा होकर जाएगी, तथा 15910 भी 15 जनवरी तक रोजा, सीतापुर, बुढ़वल सिटी रूट से होकर निकाली जाएगी।

15097 भागलपुर-जम्मूतवी (अमरनाथ एक्सप्रेस) 22 व 29 दिसंबर, 5 व 12 जनवरी को, 15561 गोहाटी-जम्मूतवी (लोहित एक्सप्रेस) 19 व 26 दिसंबर, 2 व 9 जनवरी के दिन, 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ ( चंडीगढ़ एक्सप्रेस) 19, 23, 26, 30 दिसंबर और 2, 6, 9, 13 जनवरी को बुढ़वल सिटी, सीतापुर, रोजा स्टेशन होते हुए आएंगी।

13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश (दून एक्सप्रेस) 13151 कोलकाता-जम्मूतवी (जम्मूतवी एक्सप्रेस), 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट (गंगा सतलुज एक्सप्रेस), 14 जनवरी तक मां वेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़, वाराणसी से होकर आएगी। उधर से 14 जनवरी तक 13010, 13152 और 13308 वाराणसी, प्रतापगढ़, मां वेल्हा देवी धाम होकर लौटेगी।

13019 हावड़ा-काठगोदाम (बाघ एक्सप्रेस) 14 जनवरी तक बुढ़वल सिटी, शाहजहांपुर होकर आएगी। 13020 भी 14 जनवरी तक शाहजहांपुर, बुढ़वल सिटी होकर वापस जाएगी। 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ (अवध आसाम एक्सप्रेस) 15 जनवरी तक बुढ़वल सिटी, सीतापुर, रोजा होकर जाएगी, तथा 15910 भी 15 जनवरी तक रोजा, सीतापुर, बुढ़वल सिटी रूट से होकर निकाली जाएगी।

15097 भागलपुर-जम्मूतवी (अमरनाथ एक्सप्रेस) 22 व 29 दिसंबर, 5 व 12 जनवरी को, 15561 गोहाटी-जम्मूतवी (लोहित एक्सप्रेस) 19 व 26 दिसंबर, 2 व 9 जनवरी के दिन, 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ ( चंडीगढ़ एक्सप्रेस) 19, 23, 26, 30 दिसंबर और 2, 6, 9, 13 जनवरी को बुढ़वल सिटी, सीतापुर, रोजा स्टेशन होते हुए आएंगी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!