कबाड़ी ने सैनिक के घर से उड़ाए लाखों के जेवर और नगदी

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ कबाड़ी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाशी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। आपके घर के आसपास भी यदि कबाड़ी घूम रहे हैं तो उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। कबाड़ी दिन भर गली मोहल्लों में घूमकर रेकी करते हैं और मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। कबाड़ियों ने देहरादून में एक सैनिक के घर के ताले तोड़कर वहां से लाखों रुपये के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।  चोरी कर ली। घटना के समय सैनिक परिवार के साथ सीएसडी कैंटीन गए हुए थे। इसी दौरान कबाड़ियों ने घर के ताले तोड़ डाले।

पुलिस को दी शिकायत में बीर बहादुर थापा निवासी ग्राम रामगढ़ दूधा देवी क्लेमेनटाउन ने बताया कि वह आर्मी में हैं। सुबह करीब साढ़े 9 बजे परिवार सहित सामान लेने कैंटीन गए थे। शाम करीब साढ़े तीन बजे घर वापस लौटे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से नकदी व गहने चोरी करके ले गए। चोरी हुए सामान में सोने चांदी के गहने, लेपटाप व अन्य सामान शामिल है।

थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी में कुछ कबाड़ी नजर आ रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!