विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अपर्णा एवम अनन्या के ग्रुप ने बाजी मारी

सर आचार्य प्रफुल्ल चंद राय की स्मृति में स्मृति में विज्ञान के वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल्स की हुई प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सर आचार्य प्रफुल्ल चंद राय की स्मृति में स्मृति में यंग साइंटिस्ट इनोवेटिव आइडियाज पर आधारित विज्ञान के वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल्स की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जानकी नगर स्थित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला ने संयुक्त रूप से किया। विज्ञान विभाग प्रमुख राहुल भाटिया ने बताया कि आज के दिवस पर छात्र छात्राओं ने विज्ञान की तीनों विधाओं जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान , भौतिक विज्ञान पर आधारित वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

जूनियर वर्ग मे कक्षा अष्टम् की अपर्णा एवम अनन्या के ग्रुप ने प्रथम, कक्षा सप्तम के कृष्ण एवम आर्यन के ग्रुप ने द्वितीय तथा कक्षा अष्टम की प्रियंका और आरुषि के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में कक्षा नवम के सार्थक और हिमांशु के ग्रुप ने प्रथम, कक्षा दशम की निहारिका और प्रियंका ने द्वितीय तथा कक्षा नवम के आयुष कुमार और बांटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर वर्ग में कक्षा द्वादश के हर्षित देवरारी और महिमा गुसाईं ने प्रथम, कक्षा एकादश के आशुतोष ध्यानी और प्रियांशु ने द्वितीय तथा कक्षा एकादश से प्रशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अन्य 22 छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय तकनीकी सहायक रोहित बलोदी के टचिंग लर्निंग मेट्रियल निर्माण एवं व्याखान की विधियों पर कार्य किया जिसमे छात्र छात्राओं ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विज्ञान के विषय पर आई०सी०टी० प्रेजेंटेशन तैयार की। निर्णायक के रूप में सरोज नेगी , भूपेंद्र सिंह , चंद्रप्रकाश रहे। राहुल भाटिया ने बताया की 05 अगस्त की सभी प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले तथा प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को विद्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर सहायक विज्ञान प्रमुख संगीता रावत, रोहित बलोदी, सुबोध ध्यानी, संगीता कुकशाल आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!