घटना से लोगों में दहशत, शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर लोग
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कालागढ़ केंद्रीय कॉलोनी में रात को बाघ ने घर के आंगन में एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बरदात के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है, लोग शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं।
कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) क्षेत्र के अंतर्गत कालागढ़ की वर्कचार्ज केंद्रीय कॉलोनी में हाइडिल संविदाकर्मी नितिन कुमार का परिवार आवासीय परिसर में अपनी पत्नी टीना (23) और आठ माह की बेटी साथ रहता है। बुधवार रात करीब आठ बजे नितिन की पत्नी खाना खाने के बाद बर्तन रखने के लिए घर के आंगन में पहुंचीं, तभी घात लगाए बाघ ने पत्नी पर हमला कर उनकी गर्दन दबोच ली। पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे नितिन ने और लोगों के हो हल्ला किया, जिससे बाघ जंगल की ओर भाग गया। लहूलुहान हालत में लोग घायल टीना को अफजलगढ़ स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।