छात्रों और प्राध्यापकों ने क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन को याद किया

राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के बीएड. विभाग की ओर से पुण्यतिथि पर समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के बीएड. विभाग की ओर से क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने श्री देव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन भी रखा।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो आरएस चौहान ने शुभारंभ किया। उन्होंने विध्यार्थियों को श्री देव सुमन के बलिदान के संदर्भ में प्रेरणादायक घटनाओं का जिक्र किया, जिससे छात्र-छात्राएं भावविभोर हो गए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार 22-23 साल का एक नौजवान अपने देश और माटी के लिए संघर्ष करता है और अंततः अपने जीवन का बलिदान देता है।

इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर बीसी शाह द्वारा सभी छात्र- छात्राओं का आव्हान किया गया की वे सदेव श्रीदेव सुमन के जीवन को पढ़ते रहें त्याग के संधर्व मे उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहें। डॉ. एससी बहुगुणा जी ने अपनी कुछ स्मिर्ति के माध्यम से छात्र- छात्राओं को भावभीभोर कर दिया।

इस मौके पर विभाग के अन्य साहियोहगी प्रोफेसर डॉ. सुनीता नौटियाल, डॉ,. सुषमा थालेडी और डॉ. हितेंद्र बिश्नोई ने भी अपने अनुभव के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के पश्चात सभी ने शपथ ली कि वे श्री देव सुमन के जीवन से प्रेरित होकर अपने माटी, पहाड़, जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!