बलभद्रपुर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में ‘आधारशिला रक्तदान समूह’ के सौजन्य से हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट देहरादून के सहयोग से सामाजिक रक्तदान दायित्व और मानव सेवा की भावना को सुदृढ़ करने हेतु रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा जरूरतमंदों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने रक्तदान देकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है जिससे अनेक लोगों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

शिविर में शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यालय कर्मियों तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की देख-रेख में विद्यालय के सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण में रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। रक्तदान हेतु कुल 55 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था तथा 24 रक्तदान करने में सफल हुए।
विधायक श्रीमती ऋतु खंडूरी जी खराब मौसम की वजह से रक्तदान शिविर में शिरकत नहीं कर पाई परंतु उन्होंने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।
इस अवसर पर आधारशिला रक्तदान समूह के संचालक श्री दलजीत सिंह, श्री प्रदीप बडोला, कविता रावत, शिवम नेगी,नितिन,दिवाकर ,बलभद्रपुर के पार्षद उमेद सिंह नेगी,संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।