सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। “जागृति” गढ़वाल जनजागरण संस्था द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो “गढ़वाणी” की और से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए समाजसेवी चांद मौला बख्श को “जागृति सम्मान” से सम्मानित किया।
संस्था के अध्यक्ष और रेडियो “गढ़वाणी” के संपादक मनीष भट्ट ने बताया कि चांद मौला बख्श को यह सम्मान उनके अभिनव निश्वार्थ सेवाभाव जैसे बाढ़ आपदा हो या कोरोना के दौरान सेवा, जिले भर के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को देश (कोटद्वार , दिल्ली, चेन्नई में ) से लेकर विदेश ( दुबई) तक रोजगार प्रदान करने, विदेश (दुबई में) में उत्तराखंड की संस्कृति आधारित “कौथिक” मेले जैसे कार्यक्रम के आयोजन जेसे निस्वार्थ सेवाकार्य और समय समय पर कई जरूरतमंदो की मदद करने के लिए प्रदान किया जा रहा है ।
इस अवसर पर तारा दत्त जोशी, समृद्ध नेगी, संदीप कुमार, रोहित रावत आदि मौजूद रहे।