हैप्पी होम स्कूल के  वार्षिक एथलेटिक मीट में जोश, जूनून और जीत का संगम

छात्र छात्राओं ने लिया नशा मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देंने का संकल्‍प

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

कोटद्वार।  हैप्पी होम स्कूल, कोटद्वार में आयोजित वार्षिक एथलेटिक मीट में खेल का रोमांच छाया रहा। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, शारीरिक सुदृढ़ता और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित खेल प्रतियोगिता में  छात्र छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्‍साह पूर्वक प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका महोदया श्रीमती उषा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि एवं पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक  अंकुर पोद्दार ने  बतौर विशिष्ट अतिथि दीप प्रज्ज्वलन एवं रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने जोरदार तालियों से अतिथियों का स्वागत किया।दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात रंगारंग सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां दीं।

प्रतियोगिता में विद्यालय के अध्यापक मोहित ने सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई, जिसमें सभी ने सदैव स्वास्थ्य, संयम और सकारात्मकता को अपनाते हुए नशा मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देंने का संकल्‍प लिया।

 

अंत में विद्यालय प्रबंधन, खेल अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुंवर अमित राज सिंह, प्रधानाचार्य शालिनी सिंह,  अतिथि सुमित गंगवार, विद्यालय के खेल अध्यापक  शुभम देशवाल, फुटबॉल कोच  विजय भोये, हाउस कोऑर्डिनेटर  रेनू राणा, सभी हाउस प्रभारीगण, अभिभावकगण एवं संरक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *