MKVN और DAV ने जीते उदघाटन मैच

आईएचएमएस में शुरु हुई लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज आईएचएमएस कॉलेज की ओर से लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी स्‍मृति अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोटद्वार क्षेत्र के 22 विद्यालयों के खिलाडियों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का अंतर राष्‍ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत, कॉलेज के प्रबंध निदेशक बीएस नेगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, निदेशक प्रबंधन ले. कर्नल बीएस गुसाईं रिटायर्ड ने दीप प्रज्‍वलित कर शुभारंभ किया। मुख्‍य अतिथि कोच सुनील रावत ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में खेलों में अपार संभावनाएं हैं। युवा अब खेल में अपना भविष्‍य बना रहे हैं। उन्‍होंने खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच एमकेवीएन स्‍कूल और आरपी पब्लिक स्‍कूल के बीच खेला गया। अतिथियों ने टीम के खिलाडियों और कोच का परिचय प्राप्‍त किया, और रिबन काट कर प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा की।

बालक वर्ग में आरपी और एमकेवीएन के बीच हुए उदघाटन मैच के पहले सेट में दानों टीमों के बीच संघर्ष हुआ। लेकिन, दूसरे सेट में एमकेवीएन के खिलाडि़यों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच 15-10 से मैच अपने नाम किया। बालिका वर्ग का पहला मैच डीएवी प‍ब्लिक स्‍कूल और बाल भारती स्‍कूल के बीच हुआ। जिसमें डीएवी ने लगातार दो सेटों में 15- 10 और 11-15 के अंतर से मैच जीतकर अगले पायदान पर कदम रखा। शाम तक सभी विद्यालयों के लीग मैच चलते रहे। मैच का आंखों देखा हाल असिस्‍टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र जगवान, अनुराग सेमवाल और प्रवीन त्रिपाठी ने सुनाया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक असिस्‍टेंट प्रोफेसर अंकित कुकरेती, गुरदीप सिंह, जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, कल्‍चर केमीटी की अध्‍यक्ष सपना नेगी रौथाण सहित कॉलेज के सभी प्राध्‍यापक, कर्मचारी और विभिन्‍न विद्यालयों के कोच उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *