गढ़वाल राइफल्स के संस्थापक लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी की स्मृति में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज कोटद्वार की ओर से, गढ़वाल राइफल्स के संस्थापक लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की टीम ने 65 यूनिट रक्त का संकलन किया।

बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कालेज परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का नगर निगम कोटद्वार के महापौर शैलेंद्र सिंह रावत और कॉलेज के प्रबंध निदेशक बीएस नेगी ने लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर और रिबन खोलकर शुभारंभ कियां। सुबह सबसे पहले हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के जन संपर्क अधिकारी सुधीर जोशी ने छात्र छात्राओं को रक्त दान के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त से चार जरुरतमंद लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंक वशिष्ठ के मार्ग दर्शन में रक्तदान शिविर शुरु हुआ।

छात्र छात्राओं ने लाइन पर लग कर पहले रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया। इसके बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्र छात्राओं का ब्लड ग्रुप, ह्यूमोग्लोबिन और ब्लड प्रेशर की जांच की। जिसमें करब 42 छात्र छात्राएं ह्यूमोग्लोबिन की कमी के कारण रक्तदान से वंचित रह गए। जबकि 65 छात्र छात्राओं और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंक वशिष्ठ ने बताया कि वर्तमान में खान पान और शारीरिक व्यायाम की कमी के कारण छात्रों में रक्त की कमी पाई जा रही है। कहा कि बच्चे फास्ट फूड का सेवन कर रहे है, जो कि शरीर के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने छात्रों से स्वस्थ जीवन के लिए अपने आहार में हरी सब्जी, सलाद और दालों का उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक प्रबंधन ले. कर्नल बीएस गुसाईं, प्राचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा, जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, समाजसेवी दलजीत सिंह सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।