विद्यालय के शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार स्थित अटल टिंकरिंग लैब में नीति आयोग एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार के द्वारा मेगा टिंकरिंग डे मनाया गया। जिसमें नवाचार से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने खूब उत्साह एवं बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उन्होंने नवाचार का प्रयोग करके वेक्यूम क्लीनर का मॉडल तैयार किया। जिसमें प्रतिभा रावत, हिना सडाना, रंजना, चित्रा नेगी व मृणालिनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के संचालक संजय शर्मा ने शिक्षकों को अन्वेषण एवं नवाचार करने का मार्ग प्रशस्त किया । जिससे वे अपने नवीन विचारों के माध्यम से अपनी आंतरिक प्रतिभा को निखार सके व छात्र-छात्राओं को भी नवाचार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर सकें।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने मेगा टिंकरिंग डे की बधाई दी और सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को नवीन कौशलों को सीखने, सुधारने एवं प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक मौजूद रहे।