MKVN के मोहित रावत हेड ब्वॉय और इशिका नेगी बनीं हेड गर्ल

एमकेवीएन ऐजुकेशनल ग्रुप में हुआछात्र परिषद् का गठन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप के एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी, एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल देवीरोड़ व एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र-परिषद् का गठन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक  प्रकाश चन्द्र कोठारी जी, शिक्षा निदेशिका  सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली एवं उपप्रधानाचार्य सुनीता नैथानी ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक  प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं छात्र प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों के विषय में विस्तार से बताते हुए उन्हें उनके दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया।

कण्वघाटी स्थित एमकेवीएन स्कूल में स्कूल के छात्र परिषद् में हेड ब्वॉय-मोहित रावत जबकि हेड गर्ल-इशिका नेगी को चुना गया। वहीं डेप्यूटी हेड ब्वॉय-हिमांषु बिष्ट एवं डेप्यूटी हेड गर्ल-ग्लोरी गुसाँई को चयनित किया गया। क्षितिज नेगी एवं अपूर्वा शर्मा स्कूल कैप्टन चुने गये। डिसिप्लिन हेड-कृष्णा कुकरेती व शगुन नेगी को चुना गया। स्कूल स्पोर्टस कैप्टन-मोहित कुमार एवं षिवानी बने। महर्षि कण्व सदन से मेघा गुसाँई, माँ शकुंतला सदन के सागर काला, राजा दुष्यंत सदन की सृष्टि भट्ट एवं सम्राट भरत सदन से अनुष्का रावत, सदन कैप्टन चुने गयेे। छात्र-परिषद् में चुने गये सभी पदाधिकारियों को श्री विपिन जदली जी द्वारा उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गयी।

देवीरोड़ स्थित एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल में गठित छात्र-परिषद् में स्कूल हेड ब्वॉय-आरव निर्मल व हेड गर्ल अनन्या असवाल को चुना गया। स्कूल कैप्टन-आदित्य रावत व प्रियांषी प्रजापति, स्पोटर्स कैप्टन-षिवांष नेगी व नंदिनी तौमर, डिसिप्लिन हेड-अर्नव चौधरी व पवनी रावत, कल्चर हैड-अक्षत नेगी व आस्था बड़थ्वाल को चुना गया। वहीं सदन कैप्टन के लिए राजा दुष्यंत सदन से अभिनव चौहान व आरूषि, माँ षकुन्तला सदन से स्वास्तिक नेगी व तनिषा, महर्षि कण्व सदन से प्रतीक रावत व आराध्या ध्यानी तथा सम्राट भरत सदन से अभिनव नेगी व शनाया को चुना गया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कार्यकारी निदेषक श्री मयंक प्रकाष कोठारी ‘भारतीय’ व उपनिदेषिका श्रीमती सोनम पंत कोठारी जी ने बैज व सैषे पहनाकर उन्हें उनके कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्हें शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा।

दुर्गापुरी स्थित एमकेवीएन स्कूल में छात्र-परिषद् के गठन हेतु स्कूल के अध्यापकों की समिति द्वारा छात्र परिषद् के सदस्यों का चयन उनकी शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के आधार पर किया गया। छात्र परिषद् में हेड ब्वॉय-काव्य गुसाँई एवं हेड गर्ल-आरूषि को चुना गया। स्कूल कैप्टन के तौर पर सुलक्ष्य रावत व आराध्या रावत, स्पोटर्स कैप्टन-षुभम नेगी व आराध्या नेगी, कल्चर हैड-सोमेष बड़थ्वाल व परिनिति रावत को चुना गया। वहीं सदन कैप्टन के लिए राजा दुष्यंत सदन से रिषांत चौधरी, माँ षकुन्तला सदन से शौर्य, महर्षि कण्व सदन से अनिकेत तथा सम्राट भरत सदन से हर्षिका को चुना गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका  कविता रावत व उपप्रधानाचार्या रेखा नेगी  ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं छात्र प्रतिनिधियों को बैज व सैषे पहनाकर षपथ दिलाई व उनके कर्तव्यों के विषय में विस्तार से बताते हुए उन्हें शपथ दिलाकर उनके दायित्वों को निभाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर  सोनम पंत कोठारी, ज्योति कुलाश्री, नितिश कुमार, पुष्पा केष्टवाल, ममता नेगी, मंजु असवाल, अतुल बडोला, पुष्कर कुमार, अषोक जखमोला, चिराग कुकरेती, पूजा भारद्वाज, मीनाक्षी बड़थ्वाल, सावित्री रावत, आकांक्षा अधिकारी, प्रियंका रावत, षान्ति देवी, अंजू रावत, रंजना, पूजा, सुनीता, अनिल सैनी, अंजलि, गीता, स्वाति आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *