52 मेधावी छात्रों को मिला लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी प्रतिभा सम्मान

आईएचएमएस कॉलेज में आयोजित किया गया सम्मान समारोह

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्टी्ट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज आई एच एम एस कॉलेज कोट द्वार की ओर से सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी प्रतिभा सम्माान समारोह दो हजार पच्‍चीस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओं और उनके परिजनों ने प्रतिभाग किया। बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कालेज परिसर में आयोजित समारोह का बतौर मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोट द्वार के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्‍टर डीएस नेगी कालेज के निदेशक बीएस नेगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, डायरेक्‍टर सौम्‍या नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉक्टर डीएस नेगी ने छात्रों से कहा कि पूर्व में संसाधनों और गायडेंस की कमी के कारण, बच्चे गलत दिशा में पढ़ाई करते थे, जिसका उन्हें बाद में पछतावा होता था। लेकिन, वर्तमान में संसाधनों की कमी नहीं है, आईएचएमएस कालेज कोट द्वार में बच्‍चे प्रोफेशनल कोर्स कर, अपना भविष्य संवार रहे है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलकर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की। समारोह में कालेज की ओर से मुख्य अतिथि ने 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, CBSE बोर्ड की जिला टॉपर अमायरा सिंगल, ISC बोर्ड की जिला टॉपर अश्मी पुंडीर, उत्तराखंड बोर्ड की प्रदेश में आठवीं रैंक पाने वाली छात्रा राखी नेगी सहित 52 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान कालेज की ओर से निदेशक बीएस नेगी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर डीएस नेगी को स्‍मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कालेज के डायरेक्‍टर एके‍डमिक डॉक्टर अश्वनी कुमार, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, एडमिशन इंचार्ज विजय पंत, श्रुति नेगी, रोबिन त्या्गी, बंदना नेगी, राहुल गुसाईं, वेद प्रकाश राठौर, एसपी चमोली, वीरेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनिया कुमारी ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!