छात्र छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर मनाया जश्न, प्रधानाचार्य नितिन भाटिया में छात्रों को किया सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के छात्र-छात्राओं ने सी बी एस ई के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर जमकर जश्न मनाया। प्रधानाचार्य नितिन भाटिया में छात्रों को सम्मानित किया।
विद्यालय के सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम में दर्पण मित्तल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही आदित्य रावत ने 97.8 प्रतिशत, दिव्यांशी शर्मा ने 96.8 प्रतिशत,अहाना बंखवाल ने 96.6,एवं देवांश सिंह ने 95.2% अंक प्राप्त किए| 37 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
12वीं के परीक्षा परिणाम में अमायरा सिंघल ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके साथ ही सत्यनिष्ठा ने 97.2 प्रतिशत, सृष्टि डबराल ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए| 19 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। पेंटिंग विषय में 13 छात्र छात्राओं ने 100 अंक प्राप्त किए। परीक्षाफल घोषित होने के पश्चात अधिकांश विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में पहुंचे और सभी शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन करने हेतु आभार प्रकट किया। तत्पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।
विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अमायरा सिंघल एवं उसके माता-पिता को प्रधानाचार्य ने
दूरभाष से संपर्क कर विद्यालय मैनेजमेंट की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
इस हर्षोल्लास के माहोल में विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया व शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर बधाइयाँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।परीक्षाफल घोषित होने के पश्चात अधिकांश विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में पहुंचे और सभी शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन करने हेतु आभार प्रकट किया। तत्पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।