10 लाख की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के साइबर ठग को दबोचा

 

 

गैंग के सदस्य टोल फ्री नंबर सर्च करने वाले आमजन को फर्जी टोल फ्री नंबर से अपने झांसे में लेकर, धोखाधड़ी कर ऐंठते हैं मोटी रकम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। पुलिस ने कोटद्वार निवासी के साथ करीब 10 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले अंतर्राजीय एक साइबर ठग को दबोच लिया है।

कोटद्वार कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 21.03.2024 को शिबुनगर कोटद्वार निवासी मातबर सिंह ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर बैलेन्स चैक करने के बहाने रू0 9,80000/- (नौ लाख अस्सी हजार) की साइबर धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 52/2024 ,धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया। टीम ने अभियोग में संलिप्त आरोपी नदीम  निवासी चक-नवादा थाना/जिला समस्तीपुर (बिहार) उम्र-36 वर्ष को दिनांक 26.06.2024 को भैसामऊ क्रोसिंग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक  प्रमोद कुमार
2. मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव
3. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिंह – साईबर सैल कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *