पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भेजा पौड़ी जेल
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस ने युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले दो नशा तस्करों को 11.94 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कोर्ट आदेश पर दोनों को पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नशा तस्कर कुलदीप ठाकुर निवासी लकडी पडाव, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल और अजय भट्ट निवासी बयेला तल्ला, थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल को गूलर पुल, कोटद्वार के पास से 11.94 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
*पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
2. उ0नि किशन दत्त शर्मा
3. हे0कानि0 करन कुमार
4. का0 गौरव यादव