ठग आमजन को पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज होने के नाम पर डरा धमका के व धोखाधड़ी कर ऐंठते थे मोटी रकम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस वाला बनकर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने की बात कर आम लोगों के साथ ठगी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का पौड़ी पुलिस ने भांडा फोड़ कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठग को राजस्थान से दबोच लिया है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 09.04.2024 को वादिनी शुभ्रा काला पुत्री श्री के पी काला, निवासी-16, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढवाल ने कोतवाली श्रीनगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उसने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके खिलाफ मुम्बई पुलिस में एफआईआर दर्ज होने की बात की और डरा धमकाकर धोखाधड़ी कर से रू0 7,50,000/- की धनराशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाने के सम्बन्ध में दिया गया। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में धारा 420 भा0द0वि0 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इसके बाद गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त शंकर लाल सैनी पुत्र श्योपालजी सैनी, निवासी झुझरामठ बाजोर, थाना गोकुलपुरा, जिला शिकार राजस्थान को दिनांक 31.05.2024 को गोकुलपुरा, राजस्थान से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 विजय सैलानी कोतवाली
2. कानि0397 सी0पी0 दीपक कुमार
3. आरक्षी अमरजीत सीआईयू