पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सत्यपाल को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

 

SSP पौड़ी के निर्देशन में की गई कार्रवाई, अपराधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं कई मुकदमें

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। पुलिस के साथ मारपीट करने वाले व लंबे समय से फरार चल रहे रिखणीखाल थाने के गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर को पौड़ी जेल भेज दिया गया है।

एसएसआई विजयपाल सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट बनाम सत्यपाल उर्फ गुड्डु पटवाल व 07 अन्य अभियुक्त गण पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।  31.05.2024 को अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त सत्यपाल सिंह उर्फ गुड्डू को उसके घऱ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

अभियुक्त सत्यपाल पटवाल आदतन प्रकार का अपराधी है, जो लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में भी लाठी डण्डों से रिखणीखाल में स्थानीय लोगों व पुलिस के साथ मारपीट की गयी थी। जिसके आधार पर थाना रिखणीखाल पर मु0अ0स0 04/23, धारा 147/149/323/354/506 भादवि0 व मु0अ0सं0 06/23, धारा 147/ 149/ 152/ 325/ 332/ 353/ 504/ 506 भादवि0 बनाम सत्यपाल आदि पंजीकृत किया गया था।

*पुलिस टीम*
1. निरीक्षक  मणिभूषण श्रीवास्तव
2. उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र- थाना रिखणीखाल
3. मुख्य आरक्षी मुकेश – कोतवाली कोटद्वार
4. मुख्य आरक्षी  हेमन्त कुमार- कोतवाली कोटद्वार
5. आरक्षी राजेश पोखरियाल- थाना रिखणीखाल
6. रि0आरक्षी  सौरभ भिडोला-थाना रिखणीखाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!