भारत स्वाभिमान की ओर से के प्राइड मॉल में शुरू किया गया तीन दिवसीय शिविर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। भारत स्वाभिमान कोटद्वार को युवा भारत द्वारा के प्राइड मॉल तड़ियाल चौक में एक तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अक्षय तर्पण कर्णपूर्ण नस्य क्रिया की थेरेपी योग साधकों को करवाई गई।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित सजवान, जिला प्रभारी दिनेश जुयाल, युवा प्रभारी जितेंद्र काला, सरिता रावत, रश्मि भंडारी, कांति गुंसाई, सुनीता रावत, शकुंतला चौहान ने विभिन्न लोगों को आंखों की गले की एवं कान को स्वस्थ रखने की विभिन्न चिकित्सा के अभ्यास करवाए। योग क्रिया के साथ-साथ योग ध्यान और प्राणायाम के साथ-साथ आंखों को गले को और कान को ठीक रखने के एवं प्रदूषित वातावरण से बचाव हेतु भी विभिन्न क्रियाएं करवाई गई।
जिला प्रभारी दिनेश जुयाल ने बताया कि नियमित चलती इस योग कक्षा में योग प्राणायाम को ध्यान के साथ-साथ यह क्रियाएं भी हर योग कक्षा में शीघ्र कार्रवाई जाएगी।