रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार का छात्र संसद चुनाव 2024
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में छात्र संसद चुनाव 2024 संपन्न कराया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग किया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी शिवराम बडोला ने बताया कि पूर्व की दिवस पर छात्र-छात्राओं ने चुनाव के निमित्त नामांकन पत्र प्राप्त किए थे। विद्यालय में छात्र संसद का चुनाव कराया गया जिसमें प्रधानमंत्री पद हेतु 07, सेनापति पद हेतु 07, उप प्रधानमंत्री पद हेतु 03, कन्या भारती अध्यक्ष पद हेतु 02 एवं सचिव पद हेतु 01 उम्मीदवार छात्र छात्रा को विद्यालय के 438 छात्र-छात्राओं ने वोट दिया।
चुनाव अधिकारी एवं छात्र सांसद प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि चुनाव अनुशासनात्मक रूप से संपन्न कराया गया। उक्त पदों हेतु बैलट बॉक्स तैयार किए गए तथा मतपत्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने वोट दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला सेक्टर मजिस्ट्रेट, राहुल भाटिया, शिवराम बडोला , भूपेंद्र रावत पीठासीन अधिकारी, राजन कुमार, चंद्र प्रकाश, संगीता रावत मतदान अधिकारी के रूप मे रहे। छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एवम स्थानीय समाचार पत्रों के पत्रकारों की भूमिका भी निभाई। चुनाव अधिकारी रोहित बलोदी ने बताया की मतों की गणना के उपरांत प्रधानमंत्री पद पर छात्र प्रिंस बिंजोला 119 वोट प्राप्त कर विजयी रहे । उपप्रधानमंत्री पद पर प्रियांशु सुंदरियाल 181 वोटों के साथ विजयी रहें। सेनापति पद पर अंकुश रावत 178 वोटों के साथ विजयी रहे। उप सेनापति पद पर आवेदन प्राप्त नही हुए । कन्या भारती अध्यक्ष पद पर टीना नेगी 217 वोटों के साथ विजयी रही और सचिव पद पर वैष्णवी डोबरियाल निर्विरोध विजयी रही। 26 मई 2024 को मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवम छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।