छात्र छात्राओं ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में ‘मदर्स डे’ बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डी हवन के द्वारा किया गया। जिसमें कक्षा नवी के छात्रों ने हरिश्चंद्र शास्त्री के नेतृत्व में हवन संपन्न किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी नन्हे मुन्नों की माताओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि माता बच्चे की पहली शिक्षक होती है जो दया, प्रेम आदि भावों को बच्चों के अंदर भरकर उसका सही मार्गदर्शन करती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें हमेशा अपनी माता का सम्मान करना चाहिए
इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत
पांचवी कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने माताओं के स्वागत हेतु सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जंगल थीम पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।इसके पश्चात तीसरी और चौथी कक्षा के छात्र छात्राओं ने मधुर गाना प्रस्तुत किया। कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं ने माता का बच्चों के जीवन में महत्व को दर्शाते हुए हृदय स्पर्शी नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद कक्षा तीन और चार के छात्र छात्राओं ने ‘अंबर से तोड़ा सूरज प्यारा’ बोल पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा एक और दो के नन्हे मुन्ने बच्चों ने ‘मेरी दुनिया तू ही’गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती शिवांगी, शकुंतला मानसी, शिल्पी पॉल,आसमा, लता रावत,अर्चना रावत, अनीता तोमर, रंजना,अनीता बिष्ट, श्वेता राय व सुनीता बमेटा ने कार्यक्रमों का निर्देशन किया।
कार्यक्रम के बीच-बीच में माताओं ने भी अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का संचालन हिना सडाना ने किया। कार्यक्रम के समापन में श्रीमती लता रावत ने सभी आगंतुक माताओं का धन्यवाद किया। इसके पश्चात सभी आगंतुक माताओं के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विद्यालय की पर्यवेक्षिक सारिका रावत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Nice