बृहस्पतिवार को कोटद्वार के तड़ियालचौक पर एक व्यक्ति पर चलाई थी गोली
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार के व्यस्ततम क्षेत्र तड़ियाल चौक पर देसी तमंचे से फायर करने वाले आरोपी शराब कारोबारी को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा-504/506/307 के तहत पंजीकृत किया है।
कोटद्वार कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि
दिनांक 09-05-2024 को वादी शक्ति तड़ियाल, निवासी- ग्राम शिब्बूनगर, तड़ियाल चौक कोटद्वार जिला पौडी गढवाल ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमे उसने बताया कि अभिषेक कठैत, निवासी- सिमलचौड कोटद्वार द्वारा उसके साथ गाली गलौच की गई और जान से मारने की धमकी देकर जान से मारने की नियत से देशी कट्टे से उसपर फायर किया।
बताया कि अपराध की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा आरोपी अभिषेक कठैत ,निवासी- सिमलचौड़ कोटद्वार, जनपद- पौडी गढवाल, उम्र- 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त पिस्टल को मय कारतूस के बरामद किया गया । बताया कि आरोपी अभिषेक दुर्गापुरी घमण्डपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान का अनुज्ञापी है । अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना में कई मुकदमे पंजीकृत है।
पुलिस टीम-
1- मनीभूषण श्रीवास्तव – प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार
2-उ0नि0 विनोद कुमार- कोतवाली कोटद्वार
3- उ0नि0 प्रद्युमन सिंह नेगी -कोतवाली कोटद्वार
4-उ0नि0 कमलेश शर्मा – CIU कोटद्वार
5- हे0कानि0 223 नापु0 अनुज कुमार-कोतवाली कोटद्वार
6- हे0कानि0 168 नापु संतोष कुमार – CIU कोटद्वार
7-हे0का0108 नापु उत्तम सिंह – CIU कोटद्वार
8-हेका080नापु मुकेश कुमार -कोतवाली कोटद्वार
9-कानि0 425 नापु0 चन्द्रपाल – कोतवाली कोटद्वार
8-होगा0 अमित सुयाल- कोतवाली कोटद्वार