विद्युत टैरिफ में श्रेणीवार की गई औसत वृद्धि
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। लोकसभा चुनाव होते ही सरकार ने प्रदेश की जनता को तेज करंट दे दिया है। अब विद्युत उपभोक्ताओं को एक किलोवाट के कनेक्शन पर 15 रुपये, दो किलोवाट से चार किलोवाट तक के कनेक्शन पर 15 रुपये और चार किलोवाट से अधिक भार के कनेक्शन पर 20 रुपये प्रति माह फिक्स चार्ज देना होगा।
विद्युत टैरिफ में श्रेणीवार की गई औसत वृद्धि
श्रेणी, पिछले टैरिफ की दर, नए टैरिफ की दर, वृद्धि
घरेलू, 5.33, 5.82, 0.49
अघरेलू, 7.74, 8.43, 0.69
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी, 7.70, 8.36, 0.66
निजी नलकूप, 2.37, 2.64, 0.27
एलटी इंडस्ट्री, 7.20, 7.84, 0.64
एचटी इंडस्ट्री, 7.26, 7.90, 0.64
मिश्रित भार, 6.95, 7.47, 0.52
रेलवे, 6.89, 7.43, 0.54
ईवी चार्जिंग स्टेशन, 6.25, 7.00, 0.75
दो वर्षों में 16 प्रतिशत से अधिक महंगी हुई बिजली
उत्तराखंड में हर साल ही बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। वर्ष 2022-23 की तुलना में वर्ष 2023-24 के लिए बिजली के दाम कुल 9.64 प्रतिशत बढ़े थे, जबकि इस बार करीब सात प्रतिशत वृद्धि और हुई है। ऐसे में दो वर्ष में प्रदेश में बिजली करीब 16 प्रतिशत से अधिक महंगी हो गई है। वहीं, फिक्स चार्ज में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इसके अलावा समय-समय पर फ्यूल एंड पावर पर्चेज एडजस्टमेंट के नाम पर भी उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है।