विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में ‘अटल सामुदायिक दिवस’ बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत प्रतिभा रावत एवं प्रवीन सिंह नेगी ने गणित से संबंधित विभिन्न आकर्षित क्रियाकलाप प्रस्तुत किए। इसके बाद रंजना, हिना सडाना,प्रीति राणा ने बच्चों के समक्ष विज्ञान से संबंधित रोमांचक जादू पेश किए। इसी क्रम में कला अध्यापक विपिन कुमार ने पेपर कटिंग से विभिन्न गतिविधियाँ प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के संचालक संजय शर्मा ने सभी बच्चों को अन्वेषण एवं नवाचार करने का मार्ग प्रशस्त किया । जिससे वे अपने नवीन विचारों के माध्यम से अपनी आंतरिक प्रतिभा को निखार सके।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी को अटल कम्युनिटी डे की बधाई दी और सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को नवीन कौशलों को सीखने, सुधारने एवं प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जे एस राणा,विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।