वर्दी का रौब दिखाकर पुलिसकर्मी ने व्यापारियों से अपने खाते में ट्रांसफर कराए लाखों रुपये

शिकायत के बाद एसएसपी ने लिया मामले का संज्ञान, किया सस्पेंड

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। चकराता विधानसभा के सीमांत त्यूणी क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की ओर से वर्दी का रौब दिखाकर व्यापारियों से हजारों की नकदी हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं धोखाधड़ी के शिकार हुए स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से रकम वापस दिलाने की मांग की है।

उत्तराखंड और हिमाचल के सीमावर्ती इलाके में जेपीआरआर हाईवे पर त्यूणी से आगे कठंग बार्डर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस लाइन के एक पुलिसकर्मी द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने त्यूणी बाजार में जन सेवा केंद्र के संचालक जगदीश कुकरेती से 50 हजार, बीमा केंद्र संचालक प्रीतम सिंह से 35 हजार और कम्युनिकेशन सेंटर संचालक मनीष क्षेत्री से 35 हजार समेत कुल एक लाख 20 हजार रुपये यह कहकर अपने बैंक खाते में आनलाइन ट्रांसफर कराए कि वह उन्हें यह रकम कैश लौटा देंगे। लेकिन बाद में उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया और पुलिस की वर्दी का रौब जमाने लगा। जिस पर पीड़ितों ने रविवार को इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की।

इस मामले में राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा. वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने भी मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शिकायत के चलते शुरुआती जांच में आरोपित पुलिसकर्मी द्वारा त्यूणी क्षेत्र में तीन लोगों से की गई धोखाधड़ी मामले की पुष्टि होने से एसएसपी के निर्देश पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात आरोपित पुलिसकर्मी जोनी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सीओ विकासनगर बीएल शाह ने इसकी पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *