सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर पदमपुर मोटाढाक में आयोजित किया गया कार्यक्रम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर पदमपुर मोटाढाक में उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई कार्यक्रम को “बाल पर्व” के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से मन मोहा।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। ततपश्चात शिव नृत्य का मनमोहक कार्यक्रम कक्षा अरुण ,उदय व प्रभात के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तदुपरांत कक्षा अष्टम व नवम की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया , साथ कक्षा षष्ठ की छात्रा शिवांशी के द्वारा शिव तांडव का वाचन किया गया, कार्यक्रम में विश्व गौरेया दिवस के अवसर पर आचार्य इंद्रमणि जी द्वारा गौरैया पक्षी के विषय में जानकारी व उपयोगिता के बारे में साथ ही गौरेया के संरक्षण के लिए अपने प्रयास करने को कहा साथ ही गौरेया को संरक्षित करने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता की बात कही। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के आचार्य गणेश द्वारा लोकपर्व फूलदेई के बारे में भैय्या-बहिनों को बताया कि फूलदेई कार्यक्रम कुमाऊँ मण्डल का त्योहार है जिससे हमें यह संदेश मिलता है कि, प्रकृति अपने सौंदर्य को विशेष रूप प्रदान कर रही है, प्रकृति में अनेक स्थानों पर प्योली के फूल खिल उठे होते हैं जो हमे अपनी और आकर्षित करते हैं, इसलिए हमें इस धरा को सुसज्जित करना चाहिए ।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य अशोक, मधुबाला, अंजली, गीता, सुमन ,राजेश, इंद्रमणि , अनूप, अभिलाषा आदि उपस्थित रहे।