– ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच उत्तराखण्ड की ओर से आयोजित किया गया सम्मान समारोह
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच उत्तराखण्ड की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
नगर पालिका दुगड्डा के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का संस्था अध्यक्ष प्रवेश नवानी समेत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिशु मन्दिर दुगडडा की छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियां भी प्रस्तुत की गई जिसमें शिक्षिका स्नेही ने अपना सहयोग दिया।
विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी के द्वारा उल्लेखनीय कार्य के लिए सुधा गर्ग, रुचि कैतयूरा ब्लाक प्रमुख दुगडडा, सुनीता कोटनाला सदस्य क्षेत्र पंचायत, भावना चौहान पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका दुगडाडा, जाहिदा असलम अंसारी प्रधानाचार्य GGIC दुगडडा, विमला आर्य पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका दुगडाडा, रिद्धि भट्ट शिक्षिका, डॉ चन्द्र प्रभा कंडवाल एसओ प्रो पीजी कालेज कोटद्वार, चम्पा नेगी शिक्षिका, बीना गौड़ शिक्षिका, कान्ता रावत शिक्षिका, आसमा बेगम ग्राम प्रधान, अनुराधा भारद्वाज छात्रा खिलाड़ी, माही छात्रा खिलाड़ी, सोनी नेगी, सुशीला राणा, रेखा, भागीरथी खर्कवाल, शर्मिला, हेमलता पटवाल,उमा राणा, इन्दु नौटियाल समाजसेवी, मंजू काला ग्राम प्रधान, रेणु सुन्दरीयाल और दीपा रावत ग्राम उतरिछा को पुष्प हार, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी , वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष कै पीएल खंतवाल, रिपुसूदन सिंह बिष्ट, नागरिक मंच के अध्यक्ष एवं राजेन्द्र सिंह नेगी, साहित्यांचल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश नैथानी, समाजसेवी किरण डोबरियाल,धाद के जागेश्वर जोशी आदि मौजूद रहे।