वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने नशा तस्करी में संलिप्त तस्करों की संपत्ति ज़ब्त करने के दिए गए निर्देश
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर सतपुली पुलिस ने 30 किलो 500 ग्राम गांजे की तस्करी करते 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत करवाई की जा रही है। गंजा परिवहन करने में उपयोग होने वाली कार को सीज कर दिया गया है।
सतपुली थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को हाइवे पर नायर पुल के पास स्विफ्ट डिजायर कार की चेकिंग की गई। जिसमें दो कट्टों में भरा हुआ 30 किलो 400 ग्राम गंजा बरामद किया गया। मौके से आरोपी हरीश बिष्ट, निवासी ग्राम वैडामल्ली, पट्टी तलाई, तहसील चौबट्टाखाल, जनपद पौडी गढवाल और
विकास, निवासी ग्राम गाडकीसेडिया, पट्टी तलाई, तहसील चौबट्टाखाल, जनपद पौडी गढवाल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सतपुली पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी
2. मुख्य आरक्षी राकेश बिष्ट
3. मुख्य आरक्षी संजय पाल
4. आरक्षी शूरवीर