विकास क्षेत्र यमकेश्वर, संकुल बंचूरी में आयोजित किया गया विदाई समारोह
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। जिला पौड़ी के विकास क्षेत्र यमकेश्वर, संकुल बंचूरी में आज दिनांक 24 फरवरी 2024 को आगामी 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले संकुल बंचूरी के राजकीय जूनियर हाईस्कूल सरा के शिक्षक ललित मोहन जखमोला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय परंदा के शिक्षक सतीश चन्द्र बडोला को संकुल के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं की ओर से भव्य तरीके से सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी दी गई। साथ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरा के शिक्षक संगीत रावत एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय रावतगांव के शिक्षक प्रदीप राणा को स्थानान्तरण पर विदाई दी गई। चारों शिक्षकों को फूल माला व हार पहनाकर एवं सॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। एवं समस्त शिक्षिको एवं शिक्षिकाओँ की ओर से अपनी यादों के स्वरुप कुछ भेंटे गिफ्ट की गई। और सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं स्थानांतरित शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यआलोक डबराल एवं सफल मंच संचालन संकुल समन्वयक अमित जोशी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले ललित मोहन जखमोला एवं सतीश चन्द्र बडोला के द्वारा सभी उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं को विशेष भोज करवाया गया।
विदाई समारोह में संकुल बंचूरी के उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में विक्रम सिंह रावत, दिव्य आलोक डबराल, मुन्नी रावत, साधना रावत, लक्ष्मी, आशा बडोला, हेमलता शर्मा, दिवाकर गौड़, पवन कुमार, रश्मि रावत, संदीप नेगी, शशिधर गौड़, सुबोध चंद्र उनियाल, ग्रीष चंद्र रावत, चंद्रमोहन, अनीता खंडूरी, रेखा कोठारी,आदि मौजूद रहे।