यूथिस्थान फाउंडेशन की ओर से कराई गई थी प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर की कक्षा-02 की छात्रा यशस्वी रावत को ‘द रामानुजन चैलेंज 2023’ पुरस्कार दिया गया।
यूथिस्थान फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक वर्ष भारतीय गणितज्ञय श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर भारतवर्ष में स्कूली बच्चों के लिए गणित विषय को रोचक बनाने के लिए प्रतियोगिता कराई जाती है। जिसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के 37500 विद्यार्थियों ने सम्पूर्ण भारतवर्ष से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें प्रत्येक कक्षा से लगभग 2500 बच्चों ने इस चैलेंज में हिस्सा लिया जिसमें की एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल की यशस्वी ने आॅल इण्डिया लेवल पर 15वाँ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में यशस्वी रावत ने अपने स्कूल की शिक्षिकाओं के द्वारा बेहतर एवं उन्नत शिक्षा के दम पर इस प्रतियोगिता में 15वाँ स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं माता-पिता व क्षेत्र को खुशी प्रदान की। यूथिस्थान फाउंडेशन की तरफ से यशस्वी रावत को गोल्ड मैडल, बैच एवं सर्टिफिकेट आॅफ डिस्टिंक्शन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यशस्वी के माता-पिता श्रीमती रजनी देवी व श्री अनिल सिंह रावत ने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया कि बच्चों को ऐसे आगे बढ़ाने के अवसर एवं उनके दिये हुऐ ज्ञान के बल पर ही यशस्वी रावत ने यह मुकाम हाँसिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने भी यशस्वी के गणित विषय में रूचि एवं कुशल प्रबंधन को सराहा। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में गणित विषय को लेकर काफी समस्याएंे होती हैं परन्तु यशस्वी ने रामानुजन चैलेंज में टाॅप 15 में जगह बनाकर अपने आप को साबित किया है कि ‘होनहार वीरवान के होत चिकने पात’ कहावत को चरितार्थ किया है। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक श्रीमती सोनम पंत कोठारी, सेंटर हैड श्रीमती वीना बलूनी, नरेश कुमार, मंजू असवाल, ममता नेगी, मीनाक्षी बडथ्वाल, स्वेता, शोभा, श्रिप्रा, नितिका, सुमन, विथिका, कल्पना, संगीता तथा दिव्या ध्यानी आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।