प्रतियोगिताओं में अवंतिका, सोनाली, अभय ने बाजी मारी

भौतिक विज्ञान विभाग एवं आइक्यूएसी (IQAC) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में भौतिक विज्ञान विभाग एवं आइक्यूएसी (IQAC) के संयुक्त तत्वाधान में भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की बीएससी गणित वर्ग एवं एमएससी भौतिकी विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अवंतिका सेमवाल बीएससी चतुर्थ सेम, द्वितीय स्थान आकांक्षा एमएससी चतुर्थ सेम भौतिक विज्ञान एवं तृतीय स्थान विशाल रावत बीएससी चतुर्थ सेम ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता जिसकी थीम “आत्मनिर्भर भारत” थी, इसमें प्रथम स्थान सोनाली बूड़ाकोटी बीएससी चतुर्थ सेम ,द्वितीय स्थान अभय जुयाल एमएससी चतुर्थ सेम भौतिक विज्ञान व तृतीय स्थान आकांक्षा ज़खमोला बीएससी द्वितीय सेम ने प्राप्त किया वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका शीर्षक था समान नागरिक संहिता में प्रथम स्थान अभय जल एमएससी चतुर्थ से भौतिकी द्वितीय अवंतिका सेमवाल बीएससी चतुर्थ से और आस्था बीएससी चतुर्थ से ने तृतीय स्थान प्राप्त किया महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमजी कुशवाहा ने समस्त विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व पुरस्कार वितरण किया। आइक्यूएसी(IQAC)को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रवीण जोशी ने सभी को आशीर्वाद दिया ।इन प्रतियोगिताओं में डॉक्टर सूर्य मोहन एवं डॉक्टर मुकेश रावत ने निर्णायक की भूमिका में रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, मोहम्मद साकिब, दिव्याक्षी देवरानी व हेमंत कोटनाला आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

One thought on “प्रतियोगिताओं में अवंतिका, सोनाली, अभय ने बाजी मारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!