बरेली यूपी से खरीदकर कोटद्वार में युवाओं को बेचते थे स्मैक
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को करीब 4 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई की गई है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की गई। जिसमें बन्टी चन्द्रा (उम्र- 26 वर्ष) निवासी-झूला बस्ती, नियर- समशानघाट, थाना-कोटद्वार, जिला पौडी गढवाल और उमेश रावत (उर्म- 26 वर्ष) निवासी-ग्रास्टन गंज, थाना कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आस-पास युवाओं को अधिक दाम पर बेचने का कमा करता है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव,
उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा – प्रभारी C.I.U, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन-कोतवाली, मुख्य आरक्षी 108 ना0पु0 उत्तम सिंह– C.I.U, मुख्य आरक्षी 68 ना0पु0 सन्तोष कुमार– C.I.U, आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश – C.I.U, आरक्षी 122 ना0पु0 आशीष– C.I.U, आरक्षी 359 ना0पु0 प्रेम सिंह C.I.U मैजूद रहे।