कण्वाश्रम में बनेगा राजा भरत का भव्य स्मारक : ऋतु खंडूड़ी

विधानसभा अध्यक्ष ने किया कण्वाश्रम महोत्सव में संस्कृति कार्यक्रमों का शुभारंभ।

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। कण्वाश्रम में आयोजित बसंत महोत्सव के अंतिम दिन प्रीतम भरतवाण के सुरों का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सम्मानित किया।

बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूड़ी भूषण  वसंत पंचमी के अवसर पर अंतिम दिन कण्वाश्रम महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर सभी क्षेत्र वासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित करी । विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ने कण्वाश्रम महोत्सव में जागर सम्राट डॉ प्रीतम भरतवाण का कण्व ऋषि की तपोस्थली और राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम में स्वागत किया व राजा भरत जी प्रतिमा देकर अभिवादन किया । विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ प्रीतम और उनकी समस्त टीम को सम्मानित किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने गिरिराज सिंह जी का भी सम्मान किया उन्होंने बताया की गिरिराज सिंह जी ने सेना में अपना नौजवान पुत्र खोया किंतु उसके बाद भी उन्होंने अपने सैनिक पुत्र के अंग दान करके एक मिसाल पेश की है।

क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के 10 साल को याद दिलाते हुए बताया कि यह सब राम राज्य में ही संभव है हम आज केंद्र सरकार या राज्य सरकार की जो भी मूल भूत सेवा का लाभ ले पा रहे है वह सब एक राम राज्य की ही कल्पना है ।

22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को याद करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को उत्तराखण्ड में समान नागरिकता संहिता बिल पास होने पर धन्यवाद किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया जल्द ही मालन पुल हम सबके बीच होगा , और चिल्लरखाल से कोडिया तक की रोड का कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है । विधानसभा अध्यक्ष ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा की अगले महोत्सव तक हम सब कण्वाश्रम में एक भव्य राजा भरत की स्मारक देखेंगे ।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राज गौरव नौटियाल , मंजुल डबराल , राजेश्वरी देवी , मंजू जखमोला , वीरेंद्र भारद्वाज , राजेंद्र बिष्ट , विनोद धूलिया , सुशील बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!