किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों का छात्राओं को ज्ञान होना आवश्यक: डॉ. उषा

जीआईसी बल्ली में आयोजित किया गया ऐडोलसेंस एजुकेशन फोर गर्लस’ कार्यक्रम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में ‘ऐडोलसेंस एजुकेशन फोर गर्लस’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डा. खुशबू एवं डॉ. उषा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तिर्छा ने किशोरावस्था शिक्षा पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। डा. खुशबू ने बताया कि किशोरावस्था में क्या-क्या शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक परिवर्तन होते हैं और जीवन में उनके क्या प्रभाव देखने को मिलते हैं। साथ ही उन्होंने विस्तृत रूप से समझाया की किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों में किन-किन चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है जिससे स्वस्थ रुप से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
डॉक्टर उषा ने बताया कि किशोरावस्था में छात्र छात्राओं में शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक परिवर्तन एक जटिल प्रक्रिया होती है, जिसका उनके व्यवहार पर अत्यंत गहरा प्रभाव पड़ता है। अतः ऐसी स्थिति में उनके परिवार और विद्यालय की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है, ताकि छात्राओं की सभी समस्याओं का समाधान हो सके और उनका सही दिशा में मार्गदर्शन हो सके। अतः किशोरावस्था में होने वाले इन परिवर्तनों का छात्राओं को ज्ञान होना तो अत्यंत आवश्यक है ही, किंतु अभिभावकों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए ताकि वे उनके व्यवहार में होने वाले परिवर्तनों में उनका मार्गदर्शन कर सके।
‘ऐडोलसेंस एजुकेशन फोर गर्ल्स कार्यक्रम’ प्रभारी श्रीमती रंजना बिष्ट ने छात्राओं को बताया कि किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। लेकिन कभी-कभी यह छात्राओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में बाधक बन जाती है। अतः छात्राओं को इनका ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है जिससे वह शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक रूप से मजबूत हो सके एवं जीवन में आने वाली समस्याओं से मजबूती से लड़ सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री युगजीत चंद्र सेमवाल जी ने कहा कि किशोरावस्था में शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक रूप से इतने सारे परिवर्तन होते हैं कि इसे ‘बड़े संघर्ष, तनाव और तूफान की उम्र’ भी कहा जाता है. किशोरावस्था में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, ताकि किशोरों का व्यापक एवं सकारात्मक रूप से मार्गदर्शन हो सके। अंत में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा काउंसलिंग हेतु उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद करते हुए छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों द्वारा दिए गये महत्वपूर्ण सुझावों का जीवन में प्रयोग करने की सलाह दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!