सिद्धबली क्रिकेट क्लब ने जीती प्रतियोगिता

आज सत्तीचौड़ महादेव क्रिकेट ग्राउंड में कोटद्वार वेटेरन प्रीमियर लीग(KVPL 2023 – 2024) के फाइनल मैच महिला पतंजलि की योग शिक्षिका श्रीमती शोभा रावत जी और क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी रावत जी और युवा जनसेवक जिलामन्त्री भाजयुमों अमित नेगी जी, संतोष गुसाईं जी संयुक्त रूप से मुख्य_अतिथि के रूप में जाकर निर्णायक मुकाबले का लुफ्त उठाया और दोनों टीमों विजेता(सिद्धबली क्लब/वार्ड 29 घमण्डपुर) और उपविजेता(सत्तीचौड़ सूपर किंग्स) दोनों टीमों और आयोजनकर्त्ताओं(लायन्स क्लब कोटद्वार और श्री प्रेम सिंह नेगी जी) को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद धनराशि #एक_लाख_रुपये और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद धनराशि 75 #हजार_रुपये देकर एवं अन्य सभी को स्मृति चिन्ह एवं सील्ड देकर सम्मानित कर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!