वन विभाग के कुछ रेंजर और एसडीओ भी ईडी की रडार पर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून: उत्तराखंड में अब आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी ने छापा मारकर नोटों का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान कैनाल रोड स्थित उनके घर पर अफरातफरी रही। कैश गिनने के लिए ईडी ने दो काउंटिंग मशीन मंगवाई है।
ज्ञात हो कि आईएफएस सुशांत पटनायक पर पिछले दिनों एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी का आरोप भी लगा था। वहीं वह प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से हटाए गए थे। उन पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।
बताया जा रहा है कि कार्बेट टाइगर रिज़र्व के पाखरो में अवैध कटान मामले में IFS अधिकारी सुशांत पटनायक का नाम भी सामने आया था। कुछ समय पहले ईडी ने IFS पटनायक की वित्तीय जानकारी मांगी थी। इसके अलावा चार अन्य IFS अधिकारी व कुछ रेंजर व एसडीओ स्तर के अधिकारी भी ईडी की रडार में हैं।